
करगहर / रोहतास / बिहार
देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रखंड के श्री राम नरेश चौधरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिभियाँ में धुमधाम से मनाई गई,साथ ही साथ जंयती के अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री शांति प्रसाद की अध्यक्षता में विद्यालय एकादश फुटबाल मैच का आयोजन किया गया।जिस फुटबॉल मैच में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिभियाँ के 10+2 के शिक्षक मजहरी आलम की टीम और 10+2 के शिक्षक सुदामा कुमार की टीम के बीच जमीनी जंग की भिडंत डिभियाँ हाईस्कूल के मैदान हुई,जिस जमीनी जंग के भिडंत में मजहरी आलम की टीम अपने विपक्षी टीम को जमीनी भिड़ंत में पटकनी देकर विजयी हुई विजयी टीम और उप विजयी टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया,साथ ही साथ रन फार यूनिटी का भी आयोजन किया गया।शिक्षक बिगन राम,जहाँगीर आलम,कमलेश सिंह, अरूण पांडेय, जयराम सिंह सहित आदि लोग उपस्थित थे।