ETV News 24
Other

ऑटो और स्कॉर्पियो की टक्कर में घायल युवक की मौत

ऑटो और स्कॉर्पियो की टक्कर में घायल युवक की मौत

बिक्रमगंज संवाददाता
थाना क्षेत्र के शिवपुर साईं बीएड कॉलेज के समीप आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ऑटो और स्कॉर्पियो की टक्कर में घायल युवक की मौत हो गई।थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को कुछ लोग बिक्रमगंज की ओर से पीरो ऑटो से जा रहे थे, इसी बीच ऑटो की टक्कर सामने से आ रही स्कॉर्पियो से हो गई। इस दुर्घटना में पीरो थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी 30 वर्षीय बिक्रमा सिंह घायल हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया। इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है।

Related posts

इंस्टाग्राम पर अक्षरा और फेसबुक पर काजल का है जलवा

admin

ट्रेन आने से पूर्व डीआरएम, डीएम और एसपी ने स्टेशन का जायजा लिया

admin

मटकी फोड़ देखने के लिए जुटीं हजारों लोगों की भीड़

admin

Leave a Comment