ऑटो और स्कॉर्पियो की टक्कर में घायल युवक की मौत
बिक्रमगंज संवाददाता
थाना क्षेत्र के शिवपुर साईं बीएड कॉलेज के समीप आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ऑटो और स्कॉर्पियो की टक्कर में घायल युवक की मौत हो गई।थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को कुछ लोग बिक्रमगंज की ओर से पीरो ऑटो से जा रहे थे, इसी बीच ऑटो की टक्कर सामने से आ रही स्कॉर्पियो से हो गई। इस दुर्घटना में पीरो थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी 30 वर्षीय बिक्रमा सिंह घायल हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया। इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है।