ETV News 24
Other

जिलाधिकारी ने तहसील सदर में नव निर्मित लेखपाल संघ भवन का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 से ) वागीश कुमार

सुलतानपुर 06 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज तहसील सदर स्थित नव निर्मित लेखपाल संघ भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आप सब लोगों के परिश्रम से यह लेखपाल संघ भवन जो बनकर तैयार हुआ है, इसमें आप सब का बड़ा सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इस भवन में जो भी कमी शेष रह गयी है, उसको हम अपने स्तर से पूर्ण करायेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन का मूल अंग होता है। आप लोगों के बिना हम सब अधूरे हैं। आपके कलम में जितनी ताकत है। आप सब को उतनी जिम्मेदारियां भी हैं। हम सब एक टीम हैं। प्रशासनिक पद पर उच्च स्थान पर जो भी बैठा है। यदि टीम बनाकर काम नहीं करेगा, तो वह प्रशासनिक अधिकारी सफल नहीं हो सकता।जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग की वह कड़ी है, जिनके रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट एवं सुप्रीमकोर्ट न्यायालयों में योजित पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने में अहम भूमिका रहती है। साथ ही साथ लेखपाल द्वारा जमीन सम्बन्धी छोट-बड़े विवाद पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आप सब असहाय व गरीब व्यक्तियों की मद्द जरूर करे जिलाधिकारी ने कहा कि जितना मेरे लिए आप लोग जरूरी हैं। उतना ही आप सब के लिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग प्रशासन का मूल अंग होता है।

शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण रूप से गाॅवों में आप सब के माध्यम से ही पहुँच पाती है। उन्होंने उपस्थित सभी लेखपालों को धन्यवाद दिया कि आप लोग धरना के समय में भी अति महत्वपूर्ण कार्यों में मेरा सहयोग किया था। यह बहुत ही अच्छी सोंच है। उन्होंने कहा कि जनपद में तालाब की जमीनों पर जो अतिक्रमण किया गया है, उसको आप लोग खाली कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हफ्ते में एक दिन अपने-अपने क्षेत्रों में रास्ता विवाद को देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपके साथ जो महिला कर्मचारी एवं लेखपाल काम कर रही हैं। आप लोग उनका भी सहयोग कर उनको आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाईफाई, जिओ के डोंगल को लेखपाल कु0 प्रज्ञा सिंह व कृष्ण कुमार शुक्ल को वितरित किया, जिससे शासन के आॅनलाइन कार्यों का निस्तारण समय एवं प्राथमिकता पर हो सके अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने कहा कि तहसील सदर में नव निर्मित लेखपाल संघ भवन में आप सब का कार्य सराहनीय रहा है। प्रशासन के आप सब महत्वपूर्ण अंग हैं प्रशासनिक कार्यों में राजस्व विभाग का पूरा सहयोग रहता है। उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल ने भी नव निर्मित लेखपाल संघ भवन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये और लेखपाल टीम को धन्यवाद दिया और प्रसन्नता व्यक्त की इस अवसर पर तहसीलदार सदर पीयूष, नायब तहसीलदार सदर शिव नरेश, अध्यक्ष राजस्व निरीक्षक, अध्यक्ष जिला लेखपाल संघ राधेश्याम शुक्ल, उपाध्यक्ष राम सूरत अनाम, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल, मंत्री राजेश श्रीवास्तव, जिला उपमंत्री सुरेश गुप्ता, जिला उपमंत्री संदीप तिवारी, वासुदेव यादव सहित समस्त लेखपालगण आदि उपस्थित रहे।

Related posts

अभाविप द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शामिल होंगे टिकारी के कार्यकर्ता

ETV NEWS 24

कोरेंटाईन हुए मजदूरों ने मुखिया पर व्यवस्था नही करने का लगाये आरोप

admin

कार ने मारी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, कार से 1838 बोतल विदेशी शराब बरामद

admin

Leave a Comment