ETV News 24
Other

कोरेंटाईन हुए मजदूरों ने मुखिया पर व्यवस्था नही करने का लगाये आरोप

करगहर –वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जहाँ पूरा देश त्रस्त है । वही प्रवासी मजदूर छात्र एवं पर्यटक अपने गांव आ रहे है जहा उन्हे उचित जांच कराकर पंचायत मे ही कोरंटाइन किया जा रहा है । परन्तु उस कोरंटाइन सेन्टर पर मुखिया के द्वारा भोजन पानी की समुचित व्यवस्था करना है ।वहीं बडहरी पंचायत के कोरंटाइन सेन्टर अदई मे स्थापित किया गया है जहाँ के कोरेंटाईन हुए मजदूर व ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया द्वारा आये प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध नही करायी जा रही है ,वह अपने घर से भोजन मांगाकर खा रहे है। जिससे ग्रामीणो एवं कोरंटाइन हुए लोगो मे काफी आक्रोश है । कोरंटाइन हुए लोगो ने बताया कि मुखिया ना तो हमलोगो को खाने-पीने का व्यवस्था कर रहे है और नाही कोई सुधी ले रहे है । हमलोगो को कोरंटाइन हुए लगभग पांच दिन हो गया ।परन्तु मुखिया कुछ नही कर रहे है ।मुखिया ने बताया कि अदहीं कोरेंटाईन सेंटर में ग्यारह मई से आकर रहे है सभी आये मजदूरों को भोजन व रहने की व्यवस्था की जा रही है।पहले एक आयें थे उनका भोजन एक व्यक्ति होने के चलते रसोइया खाना नही बनाई तो उस कोरंटाइन हुए मजदूर के परिवार वालों को खाने के राशन सामग्री उपलब्ध कराये थे जो उनके घर से खाना बन कर आ रहा था और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा था।और रसोइया खाना नही बना रही थी तो हम बीडीओ साहब के पास आवेदन लिखकर दियें है।अब संख्या बीस हो गयें है सबको खाना बनाकर दिया जा रहा है।

Related posts

हड़ताली शिक्षकों ने गाए गीत

admin

शैक्षणिक परिभ्रमण पर छात्रों का दल रवाना

ETV NEWS 24

समाजसेवी सुजीत रमण को पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास वैभव ने किया सम्मानित।

ETV NEWS 24

Leave a Comment