संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर/रोहतास/बिहार:-प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सेन्दुआर के छात्रों का दल रविवार को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण पर रवाना हुआ। परिभ्रमण दल को प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाया। प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में 31 छात्रों का दल इंद्रपुरी बराज, तुतला भवानी समेत अन्य ऐतिहासिक व दार्शनीय स्थलों का भ्रमण कर उसके इतिहास से रूबरू होगा।प्रधानाध्यापका ने बताया कि छात्रों को बिहार की विरासत व इतिहास से अवगत कराने को ले प्रत्येक वर्ष मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत दार्शनिका स्थलों का भ्रमण कराया जाता है, जिससे कि वे राज्य के ऐतिहासिक स्थलों को जान सके। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया, शिक्षक विजय प्रियदर्शी, रीता कुमारी, मीना देवी एवं मीनू समेत अन्य उपस्थित थे।