ETV News 24
Other

लकड़ी चोरी करने का चार पर मुकदमा दर्ज

संवाददाता –मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:-थाना क्षेत्र के मोहनियाँ गांव में शनिवार के रात चार लोगों के द्वारा स्थानीय गांव निवासी निर्मल सिंह पिता स्व०राम व्यास सिंह के धान के बधार में लगे शिशम का पेड़ काट कर बेच दिया।जिसके बाद अगले दिन खेत जाने के बाद पेड़ नही मिला तो पेड़ मालिक के द्वारा विभिन्न लकड़ी टाल के दुकानों पर छानबीन किया गया,तो लकड़ी नोखा गांव के विनोद सिंह के पुत्र सुनिल सिंह के दुकान पर मिला, जिसके पुछताछ करने बाद लकड़ी मालिक निर्मल सिंह के द्वारा रविवार को करगहर थाने में नोखा निवास सुनिल सिंह पिता विनोद सिंह, करगहर थाना के जंगल महल निवासी अयोध्या चौधरी ,भलुआरी निवासी नारद राम,मोहनियाँ निवासी छोटु सिंह पिता स्व०शिवपूजन सिंह के सहित चार लोगों के खिलाफ लकड़ी चोरी कर बैचने का नामर्दज प्राथमिक दर्ज करायी गई।प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र राम ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले का छानबीन की जा रही है।

Related posts

जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर लारी पहुंचे मुख्यमंत्री

admin

लोगो ने बास झाड़ी से किया गाव को सील, समाजसेवी कर रहे गलियों मे दावा का छिड़काव

admin

पिकप वैन की चपेट में आने से बच्चे की मौत

admin

Leave a Comment