ETV News 24
Other

समाजसेवी सुजीत रमण को पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास वैभव ने किया सम्मानित।

गंगा बचाओ अभियान के तहत बिहार के सभी 38 जिला में समाजिक योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है आज उसी क्रम में बांका जिला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भागलपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव द्वारा चंपारण जिला निवासी समाजसेवी सुजीत रमन को विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सुजीत रमन चम्पारण में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से समाजहित में लगातार अपना योगदान दे रहे हैं, शराब माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चला रहे हैं, जिसको लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिली थी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि सामाजिक कार्य करने वालों को रास्ते में बधाए बहुत आती है लेकिन डरना नहीं है, रुकना नहीं है संघर्ष करते करते हुए ,सत्य के मार्ग पर चलते रहना है, कामयाबी एक न एक दिन जरूर मिलेगी
साथ ही सुजीत रमन सिंह को समाज हित में कार्य करने हेतु मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाएं भी दी।

सम्मानित सुजीत रमन सिंह ने कहा कि आदरणीय गुड्डू बाबा के मार्गदर्शन में हम हमेशा समाज हित के लिए अग्रसर रहेंगे, साथ ही कहा कि ना डरेंगे ना बिकेंगे ना झुकेंगे , हमेशा गरीब लाचार और कमजोर लोगों के लिए उनके साथ उनके हर एक समस्याओं के समाधान के लिए खड़े रहेंगे।

Related posts

१२ जनवरी को होगा डायवर्जन पुल का उद्घाटन

admin

ट्रक से जा रही शराब की बड़ी खेपसड़क पर मारी पलटी, मौके से उप चालक फरार

ETV NEWS 24

आरोग्य सेतु एप के जरिए हारेगा कोरोना

admin

Leave a Comment