ETV News 24
Other

हड़ताली शिक्षकों ने गाए गीत

सासाराम

रोहतास जिला के नासरीगंज में हड़ताली शिक्षकों ने सोमवार को गीत गाए और राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया शिक्षकों ने गीत गाकर गीत में बताया कि यह सरकार केवल कहती है करती नहीं है और चाहती है कि सभी शिक्षकों को ओने पवने दामों में काम करवाती रहें वहीं कई शिक्षक को ने बताया कि हम शिक्षक केवल शिक्षा देने के लिए बाहर होते हैं किंतु हमसे बहुत सारी अलग-अलग तरह के काम सरकार लेती है जिनकी औने पौने दाम देकर बेवकूफ बना देती है वहीं, माले के नेता भी बीआरसी पहुंचे और शिक्षकों की मांगों व धरना का समर्थन किया माले नेता ने बताया कि शिक्षकों का धरना सही है सरकार शिक्षकों की मांग को जल्द ही पूरा करें वरना शिक्षक धरना पर बैठे रहेंगे धरना की अगुवाई मनोज कुमार ने की मौके पर माले नेता कैसर निहाल, अशरफ हुसैन, बीडीसी सदस्य मुजीब अली, शिक्षक सुरेंद्र कुमार, गुलाब दास, विनय कुमार, सुखनंदन, रितेश कुमार, विनय कुमार, बबन कुमार, निखिल आनंद, संतोष कुमार, धर्मपाल, अरविंद कुमार विद्यार्थी, उपेंद्र प्रसाद और आलोक कुमार उपस्थित थे।

Related posts

खलिहान में बदमाशों ने लगाई आग ,सात सौ बोझा जलकर हुआ खाक

ETV NEWS 24

मिट्टी कटाई के दौरान सर्प मिलने से लोगों में डर का महौल

admin

दुकान का करकट उखाड़ हजारों का समान उड़ाया

admin

Leave a Comment