ETV News 24
Other

एलडीएम कार्यालय में ऋण योजनाओं की हुई समीक्षा

सासाराम

रोहतास स्थानीय पीएनबी मुख्य शाखा परिसर स्थित एलडीएम कार्यालय में सोमवार को बैंक की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित वरीय उपसमार्हता चेतनारायण राय ने किसान सम्मान निधि योजना, जीविका समूह को संपोषित किए जाने वाले ऋण योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट की समीक्षा की । र्निधारित लक्ष्य से पीछे रहने वाले बैंकों को हर हाल में वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पा रहे किसानों को आवश्यक रुप से किसान कार्ड उपलब्ध कराने का टास्क सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता एलडीएम एजाज हमीद ने की। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को किसान कार्ड परिपूर्णता के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। बताया कि इसको ले पूरे जिले में 27 फरवरी तक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान हर किसान को आवश्यक रूप से किसान कार्ड उपलब्ध कराना है। बैठक का संचालन नाबार्ड के जिला प्रबंधक संजय कुमार ने किया। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के जीएम संजय कुमार, पीएनबी सासाराम शाखा के मुख्य प्रबंधक विभाकर झा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रवींद्र सिंह जैन समेत अन्य बैंकों के वरीय प्रबंधक, जीविका समूह और एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे

Related posts

बिहार के वेब पत्रकारों के लिए सहारा बने हैं वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल

admin

नरवर गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद

admin

रैली के माध्यम से फिटनेस के प्रति लोगों में फैलाई गई जागरूकता

admin

Leave a Comment