ETV News 24
Other

मसौढी में: पंचायत के विकास कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है महिला वार्ड सदस्य साधु पासवान

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी भैसमां पंचायत मसौढ़ी प्रखंड का मुखिया हूं, पूर्व मुखिया की भांति मैं भी अपने पंचायत का विकास कार्य देख रहा हूं। चैम्पियन परियोजना का क्रियान्वयन हमारे पंचायत में 2017 में शुरू हुआ है। जिसका उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से पंचायत के माताओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार लाना है। मैंने अनुभव किया है कि इस परियोजना के माध्यम से महिला वार्ड सदस्यों के क्षमता वध॔न हेतु अनेक प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से तीन दिन का प्रशिक्षण भ्रमण, मोबाइल एपिसोड कलस्टर स्तरिय चैम्पियन सभा इत्यादि सामील है। मैंने भी शुरुआत के एक दो प्रशिक्षण एवं बैठकों में भाग लेकर इनसे जुड़ी हुई विषयों को समझा है एवं प्रशिक्षण के गुणवत्ता को भी देखा है। मैंने कई मुद्दों को लेकर अपने महिला वार्ड सदस्यों के कार्य में खूद मदद की है। जिसके आज सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है जैसे की हमारे यहां प्रसव करने वाली महिलाओं की संख्या में काफी कमी आई है,प्रसव के पूर्व जांच को लेकर महिलाओं जागरूकता हो रही है।170 आयरण गोली का सेवन गर्भवती महिलाओं द्वारा किए जा रहा है।खान पान को लेकर जागरूक वंदी है। छः माह को बच्चों को अनुपूरक आहार शुरू किया जा रहा है। महिला वार्ड सदस्य के प्रयास एवं मेरे सहयोग से स्वास्थ्य उपकेंद्र की क्रांति का कार्य प्रारंभ हो गया है आंगनबाड़ी केंद्र मॉडल बन चुका है। गोद भराई दिवस एवं अन्यप्रश्न दिवस आयोजन सरकारी दिशानिर्देशों के साथ हो रहा
हैं। टीकाकरण के साथ साथ अन्य सेवाएं भी लोगों को मील रही है। सबसे खास बात है कि चिमनी बुखार जो मुजफ्फरपुर जिले एवं अन्य जिलों में हुआ था।
उसको लेकर भी इनके द्वारा एक मांग पत्र क्षेत्रिय विधायक रेखा देवी मसौढ़ी को दिया था,जो की वाक ई काबिले तारीफ है। महिला पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा आगामी माह में ग्रामसभा आयोजित करने का आग्रह किया ताकि स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े मुद्दों को चिन्हित किया जा सके। महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर इतनी चीन्ता दिखरही है।

Related posts

मुजफ्फरपुर में चचेरे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म

ETV NEWS 24

मुज़फ़्फ़रपुर में दूरदर्शन के पत्रकार को पुलिस ने पीटा, आई कार्ड दिखने पर भी पुलिस पिटता रहा पत्रकार हुए आक्रोशित हरकत में आई पुलिस पीटने वाला जवान निलंबित

admin

चकमेहसी थाना क्षेत्र के सरकारी हाट व निजी हाट में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं ?कल्याणपुर अंचलाधिकारी है मौन

admin

Leave a Comment