
मुजफ्फरपुर से पीयूष पुष्कर की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर/बिहार
काजीमोहम्मदपुर थाना के एक मोहल्ले में नौ साल की बहन को घर से अगवा कर चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पीडि़ता को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अब तक पीडि़ता का बयान दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने और मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
पीडि़ता की मां ने बताया कि वे काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहती हैं। पड़ोस में ही उसके जेठ परिवार के साथ रहते हैं। घर में कामकाज कर जीवन यापन करती है। शनिवार की रात आरोपित उसकी बच्ची को घर से उठाकर ले गया था।
दुष्कर्म करने के बाद उसे घर पर लाकर छोड़ दिया। बच्ची की हालत खराब देखकर परिजन ने पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई। बच्ची की हालत देखकर उसे अस्पताल ले गए। परिजन का आरोप है कि आरोपित पूर्व में भी उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है।