ETV News 24
Other

निर्माण में अनियमितता को देख भड़के ग्रामीण

निर्माण में अनियमितता को देख भड़के ग्रामीण

नौतन / बेतिया / बिहार
प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज खड्डा बंगला टोला गांव में गुरुवार को सड़क निर्माण मे अनियमितता को देख भड़के ग्रामीणो ने रोष प्रकट किया है । ग्रामीण दीनानाथ साह, शिवपूजन साह, मुकेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, टुना कुमार, रामधनी साह,महेश साह, राजेश साह और अतिश कुमार आदि ने बताया कि सड़क निर्माण मे पीसीसी ढलाई कार्य मानक के अनुरूप किया जा रहा है। ढलाई में बालू की मात्रा अधिक दिया जा रहा है। वही कुछ जगह पीसीसी ढलाई अच्छा किया गया है। ग्रामीणो ने प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार करने का अपील किया है। इस संबंध में संवेदक ने कहा कि गांव के लोग जागरूक होकर पीसीसी ढलाई कार्य को करा रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप पुरा किया जा रहा है। किसी प्रकार की गड़बड़ी निर्माण में नहीं की जा रही है।

Related posts

कोरोना को हराने में सीयूएसबी के छात्रों का सहयोग सराहनीय प्रोफेसर आतिश पराशर

admin

नाट्य महोत्सव की सफलता पर अकस का वनभोज # नाट्य महोत्सव के साथ सामाजिक कार्यों पर हुई चर्चा

admin

मसौढ़ी में गोलगप्पे बेचने वाले भूखे प्यासे यूपी व एमपी के इन गरीब परिवारों को ईटीवी न्यूज 24 की पहल और अपील पर लोगों ने आज दिल खोलकर अपना सहयोग प्रदान किया

admin

Leave a Comment