ETV News 24
Other

सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त कराई गई

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक की ली जा रही वार्षिक परीक्षा में शनिवार को टिकारी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6 हजार 29 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। टिकारी एसडीओ मनोज कुमार की निगरानी में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त कराई गई। शनिवार को दो पाली में ली गई परीक्षा संस्कृत व अन्य द्वितीय भाषा विषय की ली गई। अनुमण्डल कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार एसएनएस कॉलेज में प्रथम पाली में 313 में से 305 परीक्षार्थी, द्वितीय पाली में 443 में से 438, टिकारी राज इंटर स्कूल में प्रथम पाली में 1018 में से 1007, द्वितीय पाली में 994 में से 978 परीक्षार्थी, प्रकाश विद्या मंदिर में प्रथम पाली में 551 में से 542, द्वितीय पाली में 527 में स 518, ठाकुर मुनेश्वर नाथ सिंह उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 471 में से 463, द्वितीय पाली में 434 में से 428, बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 356 में से 346, द्वितीय पाली में 260 में से 254, इंटर महिला महाविद्यालय में प्रथम पाली में 436 में से 425 व द्वितीय पाली में 331 में से 325 परीक्षार्थी उपस्थित हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त केंद्राधीक्षकों द्वारा सभी परीक्षा कक्ष में निगरानी रखी गई। सोमवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा सम्पन्न होने के साथ वार्षिक परीक्षा समाप्त होगी।

Related posts

रोहतास के जंगलों में पुलिस ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, मचा हडकम्प

ETV NEWS 24

पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क कर जलाने का असफल प्रयास,पति गिरफ्तार

ETV NEWS 24

धौदाड में वन विभाग व पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव, चार घायल। दो वाहन भी क्षतिग्रस्त

ETV NEWS 24

Leave a Comment