ETV News 24
Other

रोहतास के जंगलों में पुलिस ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, मचा हडकम्प


सासाराम/बिहार:- कैमूर पहाङी के जंगलों में पुलिस ने शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है ।कूछ दिनो पहले पुलिस जंगलो मे शराब बनाने की सूचना मिली थी।उसके बाद जब छापामारी की तो वहा भट्ठी मिली।फिर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जंगलों मे कुछ दिनो बाद छापामारी की जहा कयी भट्ठियाँ मिली।पुलिस के लिए बङी कामयाबी कही जाएगी वही शराब माफिया भाग खङे हुए हैं ।जंगलों मे पुलिस को पहुंचना मुश्किल था जहा शराब आसानी से बनाए जा रहे थे।पूलिस द्वारा भारी मात्रा मे महुआ मिला है जिसे फेक दिया गया है।खाक छानने के बाद दर्जनो भट्ठियाँ मिली जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है ।

Related posts

आरा मंडलकारा जेल में छापेमारी में फिर मिला चाकू, गांजा व अन्य सामान

admin

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

ETV NEWS 24

पूर्व मंत्री को समस्याओं से अवगत कराएंगे ग्रामीण जयंती में 

admin

Leave a Comment