ETV News 24
Other

मगध इंटरनेशनल स्कूल में पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

शनिवार को क्षेत्र के मगध इंनटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में पुस्तकालय कक्ष में पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आठवीं कक्षा एवं नवमी कक्षा के छात्र छात्राओं को नशा बंदी, बाल विवाह जैसे बिषयों पर परिचर्चा की गई। जिसमें छात्र छात्राओं ने बेवाकी से अपने बातों को रखा.आगत अतिथियों में वीडियो वेदप्रकाश, ने कहा कि आप सबों की उम्र अभी काफी कम है क्योकि किशोरावस्था में ही बच्चे बनते बिगड़ते है उन्होंने कहाँ की पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल कूद पर भी ध्यान रखें और व्यसन करने वाले लोगों से दूर रहने का कोशिस करें उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे किसी मित्र के बहकाबे में आकर नशा करना शुरू कर देते है।और फिर उसका आदि बनजाते हैं वहीं मौके पर मौजुद टिकारी थाना अध्य्क्ष रामलखन पंडित ने बच्चों के साथ परिचर्चा की सराहना किए और मादक पदार्थ मस्तिष्क को प्रभावित करता है इस लिए इसका सेवन जीवन मे न करने की सलाह दिए और बालविवाह को कुरीति बताए और जागरूक होने को कहा।इस अवसर पर टिकारी वीडियो वेदप्रकाश थाना अध्यक्ष रामलखन पंडित ,स्कूल के निदेशक सुधीर शर्मा, श्री अमित झा,सुनील कुमार पाठक, पुरषोत्तम पाठक, अभिषेक शांडिल्य कई गण्यमान लोग उपस्थित हुए।

Related posts

दर्ज कराने से पुलिस प्रतिशोधात्मक कारवाई से आशंकित

admin

एनआरसी के समर्थन में निकलेगा पदयात्रा 

admin

बैंक कर्मी के सम्मान में विदाई समारोह, लोगों ने खूब की उनकी तारीफ

ETV NEWS 24

Leave a Comment