बैंक कर्मी के सम्मान में विदाई समारोह, लोगों ने खूब की उनकी तारीफ

करगहर/रोहरास/बिहार
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक करगहर में कार्यरत अधिकारी विकास कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण दुसरे जगह पटना हो जाने के बाद शुक्रवार को शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों के द्वारा विदाई समारोह आयोजन किया गया। विदाई समारोह का अध्यक्षता करते हुए शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार झा व संचालन करते हुए ब्रजेश कुमार सिंह ने उनके कार्यकाल की सराहना करने से पहले बैंके अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें फूल -माला पहेनाकर तथा अंगवस्त्र एव कई तरह के उपहार देकर उनका सम्मान बढाते हुए उनकी कार्यकाल की सराहना किये।वहीं दुसरे बैंक अधिकारी निखिल कुमार ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा विकास कुमार श्रीवास्तव ने इस बैंक में दो साल कार्य किये लेकिन दो सालों में इन्होंने ने बैंक व ग्राहक के प्रति बहुत अच्छा कार्य किये वह काफी काबिले तारीफ है ,यहां के ग्राहकों इनकी कार्य शैली और इनके कुशलता से काफी खुश रहते थे ,ये हर कार्य के लिए समर्पित व्यक्ति थे।मौके पर कैशियर बिपिन प्रसाद,आशितचंद्रा,नंदलाल कुमार,अरूण कुमार,विरेन्द्र चौधरी सहित आदि बैंककर्मी व ग्राहक मौजूद थे।