ETV News 24
Other

पत्नी को मिट्टी तेल छिड़क कर जलाने का असफल प्रयास,पति गिरफ्तार

मैनाटांड़ /बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार

पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मझरिया निवासी तरन्नुम आरा खातून को उसके पति सुखलही निवासी हबीबुल्लाह साईं के द्वारा मिट्टी तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया। लेकिन पत्नी के हो हल्ला पर आसपास के लोग जुटे और उसे बचा लिया ।वही ग्रामीणों ने हबीबुल्लाह साईं को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।पीड़ित तरन्नुम आरा खातून का इलाज मैनाटांड़ पीएससी में किया गया। वही पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया । आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि मेरी शादी 2008 में हुई है। हमेशा मेरे पति हमसे अभद्र व्यवहार और मारते पीटते रहते हैं। उनका संबंध किसी अन्य महिला से भी है।वही पति हबीबुल्लाह साईं को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

JNU में बढ़ी फीस पर ‘जंग’: पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों में भीषण भिड़ंत

ETV NEWS 24

“अनाज वितरण के नाम पर रौतारा जन वितरण प्रणाली के दूकान में हंगामा @# Etv News 24”

admin

राकेश मिश्रा और आयुषी तिवारी की केमेस्‍ट्री ने बढ़ाया फिल्‍म ‘आवारापन’ के सेट का टेम्प्रेचर

ETV NEWS 24

Leave a Comment