ETV News 24
Other

धौदाड में वन विभाग व पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव, चार घायल। दो वाहन भी क्षतिग्रस्त

धौदाड में वन विभाग व पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव, चार घायल। दो वाहन भी क्षतिग्रस्त

सासाराम / बिहार
वन विभाग की भूमि पर मंदिर निर्माण के कार्य को रोकने और निर्माण सामग्री को जब्त करने गई वन विभाग व पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया। इससे एक वनपाल उदय नरायण सिंह सहित तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। वन विभाग के दो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं। यह घटना सोमवार को दोपहर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धौडांड़ गांव में घटी। ग्रामीणों के हमले व पथराव के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम भागकर जान बचायी। जबकि दो वाहनों को ग्रामीणों ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के लोग धौडांड़ पहाड़ में इंद्र भगवान का मंदिर बना रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार पहाड़ में पहले से ही मंदिर है। सिर्फ वह उसका जीर्णोद्धाकर कर रहे थे। जबकि वन विभाग के अनुसार दीपावली के बाद वन विभाग की जमीन पर मंदिर निर्माण कराने की सूचना मिली थी। उसके बाद डीएफओ के आदेश पर वनपाल उदय नारायण सिंह व बाल्मीकि सिंह वन कर्मियों व थाना की पुलिस के साथ मंदिर निर्माण कराने वाले लोगो को नोटिस देने और मंदिर बनाने के सामान को जब्त करने के लिए पहुंचे। टीम जब मंदिर के निर्माण सामग्री जब्त करके वापस लौटने लगी, तो ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग के टीम को घेरकर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों तथा वन कर्मियों व पुलिस के साथ मारपीट भी हुई। ग्रामीणों के तीव्र आक्रोश को देखते हुए वन विभाग व पुलिस की टीम भागकर अपना जान बचाई। एक वनपाल सहित तीन सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं, जिनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएफओ प्रद्युमन गौरव ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर मंदिर निर्माण एक सप्ताह पहले अवैध खनन करने वालों ने शुरू किया है। उनके काम को रोकने गई टीम पर हमला किया गया। ग्रामीणों के पथराव का विडियोग्राफी करायी गई है। हमलावरों की पहचान करके एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। वहीं, एएसपी ह्रदयकांत ने बताया कि पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापमारी कर रही है।

Related posts

मंत्री महेश्वर हजारी शामिल हुए विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष/सचिव प्रशिक्षण कार्यशाला’ बिरौली में

admin

बहराइच के डीएम व एसपी ने किया लखैय्या जदीद व चमारनपुरवा हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण

admin

गरीबों को खाना के समाग्री तथा एलपीजी सिलेंडर कराए सरकार पेरियार

admin

Leave a Comment