ETV News 24
Other

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दी गई सहायता राशि

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दी गई सहायता राशि

संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर/रोहतास/बिहार:—प्रखंड क्षेत्र के समरडिहा पंचायत के कौवाडिह गांव मे शनिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत3000 का सहयोग राशि स्थानीय मुखिया श्रीमती अंजू देवी के प्रतिनिधि अनिल कुमार राय के द्वारा मृतक लखमुना देवी के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों के दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कौवाडिह गांव के लखमुना देवी की मृत्यु शनिवार के अहले सुबह हो गई जिसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को मिली कि मुखिया प्रतिनिधि व पुर्व मुखिया अनिल कुमार राय मृतक के घर पहुंच कर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहयोग राशि मृतक के पुत्र रामायण राम को दिया गया।

Related posts

बेतिया जिला की खास खबरें, 28/12/2019

admin

बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति धनरूआ के तत्वधान में 9 में दिन भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समीप धनरुआ प्रखंड अध्यक्ष सह अनुमंडल संयोजक गजेंद्र कुमार हिमांशु के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन किया

admin

बिहार के उद्योगपति और समाजसेवी रमेश कुमार शर्मा ने पेश की मानवीयता की मिसाल

admin

Leave a Comment