कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दी गई सहायता राशि
संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर/रोहतास/बिहार:—प्रखंड क्षेत्र के समरडिहा पंचायत के कौवाडिह गांव मे शनिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत3000 का सहयोग राशि स्थानीय मुखिया श्रीमती अंजू देवी के प्रतिनिधि अनिल कुमार राय के द्वारा मृतक लखमुना देवी के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों के दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कौवाडिह गांव के लखमुना देवी की मृत्यु शनिवार के अहले सुबह हो गई जिसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को मिली कि मुखिया प्रतिनिधि व पुर्व मुखिया अनिल कुमार राय मृतक के घर पहुंच कर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहयोग राशि मृतक के पुत्र रामायण राम को दिया गया।
previous post