ETV News 24
Other

जानवर के बदबूदार खराब शव से लोगों को मिला राहत

जानवर के बदबूदार खराब शव से लोगों को मिला राहत

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:-प्रखंड क्षेत्र के पटवाडिह गांव के पास सासाराम-चौसा पथ पर पांच दिन पहले एक भैंसा को एक अनियंत्रित वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया,जिससे भैंसा का मृत्यु हो गई थी जिसके बाद कुछ बदबू आने लगी थी की वहां के आसपास के लोगों के द्वारा भैंसा की शव को जेसीबी से गोदे सड़क के किनारे गढे़ में फेंक दिया गया ।कि जैसे जैसे समय बीता जा रहा कि भैंसे की शव से खराब बदबू आ रही थी कि आने जाने वाले वाहन या अन्य लोगों के कष्ट हो रहा था।जिसके बाद इसकी खबर अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव को मिली की सड़क के किनारे गढे में एक भैंसा का शव फेंका गया है जिससे खराब बदबू आ रही है जिससे आने जाने अगल बगल के लोग व आसपास के गांव में भी इस बदबू से रोग फैल सकती है ,इस पर तुरंत जल्दबाजी दिखाते हुए अंचलाधिकारी ने मौके पर पंहुचकर जेसीबी से सड़क के किनारे गढा गोदवाकर उसमें बदबू दार शव को डालवाकर उपर से मिट्टी डालवा दिये,जिससे बदबू आना बदं हो गया,जिस बदबू से लोगों को मिला राहत ।

Related posts

उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेमनमाने आइसोलेशन सेंटर में रहने वाले मजदूरों को नहीं मिल रहा है ठीक से भोजन

admin

कोरोना वायरस के लेकर हड़ताली शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान

admin

ननकाना साहिब पर हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन

admin

Leave a Comment