ETV News 24
Other

जनता दरबार में भूमि संबंधित कई विवादों का हुआ निपटारा

जनता दरबार में भूमि संबंधित कई विवादों का हुआ निपटारा

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:–न्यायालय का बोझ कम करने के लिए भूमि संबंधित छोटे मामलों के निपटारे के लिए शनिवार को स्थानीय करगहर थाना परिसर में अंचलाधिकारी सुजेश्वर श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसके तहत शनिवार को विवादों पर सुनवाई की गई इस अवसर पर सुनवाई के लिए अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव के साथ एस आई राजकुमार सिंह मौजूद थे।अंचलाधिकारी ने बताया कि थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर थानाध्यक्ष के सहयोग से जमीनी विवाद समाधान किया गया।इस संबंध में कुल 14आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे से 4मामलों का निष्पादन आपसी सहमति से ऑन द स्पाट किया गया,जबिक 9मामलों को निलंबित रहा, जो अगले जनता दरबार में सुनवाई की जायेगी।जनता दरबार में 14 फरियादियों का जमीनी विवाद का आवेदन मिला था जिसकी बारीकी से जाँच की गई ,उसके बाद जमीनी विवाद में बारी बारी से शिकायत सुनी गई,और त्वरित निष्पादन किया गया,9निलम्बित मामलों के फरियादियों को अगले जनता दरबार में बुलाया गया।

Related posts

CAA/NRC के खिलाफ बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी मृत्युंजय पेरियार के नेतृत्व में मसौढी के सड़को पर हजारों-हजार मुस्लिम-हिन्दु एक साथ सड़को पर उतरे

admin

“यूपी के मैनपुरी में 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या,देखे पूरी खबर #@Etv News 24”

admin

पत्नी ने केरोसिन छिड़ककर लगाइ आग, हालत गंभीर

ETV NEWS 24

Leave a Comment