
अनुमंडलीय अस्पताल मसौढी में आज पूर्व से निर्धारित बैठक बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अस्पताल की चिकित्सा सेवा को चुस्त दुरुस्त और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे और इसके लिये अस्पताल प्रबन्धक और प्रबुद्ध लोग मिल जुलकर कार्य करेंगे । ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व में अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर एक धरना का आयोजन किया गया था जिसके बाद यह तय हुआ था कि अस्पताल से जुड़े विभिन्न प्रकार के मुद्दों को लेकर एक वृहद बैठक का आयोजन किया जाएगा । आज की बैठक लगभग चार घंटे चली जिसमें अस्पताल के सभी प्रमुख क्रियाकलापों की समीक्षा एवं उसमें अपेक्षित सुधार पर विचार विमर्श किये गये और इसके लिए चरणबद्ध तरीके से एक कार्य योजना बनाकर कार्य करने पर सहमति बनी । इसमें प्रमुख रूप से अनुमंडल अस्पताल में आर्थो, स्किन, डेंटल, ई एन टी एवं आई के चिकित्सकों की सेवा उपलब्ध कराना, ब्लड बैंक की स्थापना, अस्पताल का अपना अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे एवं ई सी जी सेवा की व्यवस्था करना, आई सी यू कक्ष का निर्माण, एंबुलेंस को ए सी बनाना, एन आर सी में कुपोषण से ग्रसित बच्चों की संख्या बढाने के लिए प्रचार-प्रसार करना एवं इसमें बच्चों के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था करना, अस्पताल में कार्यरत सभी स्टाफ के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से लागू करना, मरीजों के लिए भोजन-कैंटिन शुरू करना, अस्पताल में ड्रेसर-वार्ड बॉय की बहाली करना, इमरजेंसी मरीजों के लिए दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करना, आउटसोर्सिंग सेवा के अन्तर्गत चल रहे साफ-सफाई, लैब, आदि सेवाओं की समीक्षा एवं इसमें अपेक्षित सुधार के लिए प्रयास या बदलाव करना, “मे आई हेल्प यू” सेवा को शुरू कराना आदि । आज के इस बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हरिश्चंद्र हरी, डॉक्टर ओमप्रकाश जी, डॉक्टर नलिनी सिन्हा, एन आर सी के केयरटेकर एवं अन्य स्टाफ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं रोगी कल्याण समिति के सदस्य विश्वरंजन व डॉ राम जयपाल सिंह, जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता, मुकुल कुमार शर्मा, अधिवक्ता महेंद्र सिंह अशोक, प्रिंस कुमार सोनी, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, पंकज रजक, नारी जनशक्ति संघ की ओर से रश्मि देवी किरण कुमारी, कॉन्ग्रेस पार्टी की ओर से अरफराज साहिल, मृत्युंजय पेरियार, सामाजिक कार्यकर्ता और जदयू के युवा लीडर अश्विनी कुमार उर्फ गोल्डी भाई, राहुल पटेल एवं कुछ बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हरिश्चंद हरि ने किये ।