टंडवा: मनोबल को उत्साहित करने के लिए बच्चों को पुरस्कृत करना जरूरी – सीताराम
नवीनगर /बिहार :-प्रखंड के टंडवा में पुनपुन तट पर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित पुनपुन महोत्सव 2019 के कार्यक्रम में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंडवा (पश्चिमी) के छात्र-छात्राओं ने जो भव्य प्रदर्शन किया उसके मनोबल को उत्साहित करने के लिए विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाध्यापक माननीय सीताराम के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक शिक्षक मनोज कुमार ने अपने वक्तव्य और मोहम्मद नौशाद आलम ने गजल सुना कर बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस पुरस्कार समारोह में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय घूरासागर के प्रधानाध्यापक संतोष सिंह एवं चंद्रदीप राम ने बच्चों को पुरस्कृत कर बच्चों किया तथा बताया कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। बच्चों को संबोधित करते हुए राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंडवा (पश्चिमी) के प्रधानाध्यापक सीताराम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से बच्चों को मनोबल बढ़ता है। आज बच्चे टंडवा में अपने क्षेत्र अपना स्कूल अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। आने वाला समय जिला और प्रखंड में भी अकसर इस तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं, उसमे भी बच्चों को भाग लेने में किसी तरह की दिक्कत परेशानी नहीं होगा। इस पुरस्कार समारोह में सहायक शिक्षक प्रवीणता कुमारी, राजकुमार सिंह, अनिता कुमारी, स्वीटी, सुषमा कुमारी, लक्ष्मी बाई एवं शिक्षा सेवक सिद्धेश्वर रजक अरविंद्र रजक, कुसुम कुमारी मनोज कुमार चौधरी, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, सोनी कुमारी आदि मौज़ूद थे