ETV News 24
Other

जयपुर से नासरीगंज वापस लौट तीन मजदूर

नासरीगंज। जयपुर (राजस्थान) से पैदल चलकर तीन मजदूर मंगलवार को‌ दोपहर बाद नासरीगंज पहुंचे। मजदूरों में कैथी के मोहन साव, श्रीराम साव और नोआवं टोला के धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं। इन्होंने बताया कि वे जयपुर में एक भवन निर्माण कंपनी के लिए कार्य‌ करते थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते इनका काम बंद हो गया। वे वहां से 29 मार्च को तड़के पैदल‌ ही अपने घर के लिए चल पड़े। मजदूरों ने बताया कि पैदल चलते-चलते उन्हें मध्य पदेश की सीमा पर सरकारी बस मिल गई जिससे वे आगरा और फिर एक दूसरी बस से कानपुर पहुंचे। जहां से वे पैदल इलाहाबाद आ गये। इलाहाबाद से ट्रक ‌के जरीए डेहरी पहुंचने के बाद पैदल ही नासरीगंज चले आए। स्थानीय पीएचसी में मजदूरों की चिकित्सीय जांच कराई जा रही है।

Related posts

निजी कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने लूटा ₹7लाख

ETV NEWS 24

कोहरे और ठंड की कहर जारी

admin

संगीता तिवारी की तीन – तीन फिल्‍मों का भव्‍य मुहूर्त मुंबई में हुआ संपन्‍न

ETV NEWS 24

Leave a Comment