निजी कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने लूटा ₹7लाख

सासाराम/बिहार
सासाराम आजकल रोहतास जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। आए दिन घटनाएं हो रही हैं। सोमवार को निजी कंपनी के एक कर्मचारी से अपराधियों ने बंदूक के बल पर ₹7लाख लूट लिए लूट लिए । अपराधी बाइक पर सवार थे ।कर्मी सुदामा कुमार चौबे स्टेट बैंक में उक्त रकम जमा करने जा रहे थे तभी बाइक पर पीछा कर रहे अपराधियों ने उन्हें रोका और बंदूक के बट से सर पर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।बैग मे रखे रुपया लेकर अपराधी नौ दो ग्यारह हो गए कर्मी को काफी गंभीर चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई।