ETV News 24
Other

बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत दो जख्मी

बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत दो जख्मी

संवाददाता मैनुद्दीन आलम

करगहर/रोहतास/बिहार

थाना क्षेत्र के डिभियां गांव के समीप सोमवार को बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । जिन्हें पीएसी में भर्ती किया गया । जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खनेठी निवासी बीरबल प्रजापति का पुत्र अजय प्रजापति कोचस से करगहर जा रहा था । इस बीच सेमरी निवासी प्रभादेवी अपने  रोहित कुमार अपनी मां के साथ कोचस की ओर जा रही था । इस बीच डिभियां गांव के समीप कुत्ता को बचाने के दौरान दोनों की बाइक अनियंत्रित होकर आमने सामने टकरा गई । जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आईं । चिकित्सकों ने बताया कि  सिर में चोट लगने की वजह से दोनों की हालत गंभीर है ।

Related posts

आखिर कब तक जलेगी बेटियाँ, इसके लिये दोषी कौन,

admin

बूथ अध्यक्ष व सचिव की नियुक्ति को लेकर जदयू ने की बैठक

ETV NEWS 24

दोपहिया वाहन चालकों से जुर्माना वसूल

admin

Leave a Comment