ETV News 24
Other

बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत दो जख्मी

बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत दो जख्मी

संवाददाता मैनुद्दीन आलम

करगहर/रोहतास/बिहार

थाना क्षेत्र के डिभियां गांव के समीप सोमवार को बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । जिन्हें पीएसी में भर्ती किया गया । जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खनेठी निवासी बीरबल प्रजापति का पुत्र अजय प्रजापति कोचस से करगहर जा रहा था । इस बीच सेमरी निवासी प्रभादेवी अपने  रोहित कुमार अपनी मां के साथ कोचस की ओर जा रही था । इस बीच डिभियां गांव के समीप कुत्ता को बचाने के दौरान दोनों की बाइक अनियंत्रित होकर आमने सामने टकरा गई । जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आईं । चिकित्सकों ने बताया कि  सिर में चोट लगने की वजह से दोनों की हालत गंभीर है ।

Related posts

24 घंटे काम कर रही पुलिस विभाग ने मजबूर लोगों को घर तक पहुंचने कर रही मदद

admin

कोटेदार ने अंगूठा लगवाने के बाद भी नहीं किया राशन वितरण जिलाधिकारी से की फरियाद

admin

कार्य से मुक्त किये गए कर्मियों ने पत्र सौंप पुनः कार्य करने की रखी मांग।

admin

Leave a Comment