ETV News 24
Other

सासाराम नगर परिषद की घटिया साफ़ सफाई के खिलाफ धरने पर बैठे नगर के पार्षद

सासाराम

रोहतास जिला में बिगत दिनों सासाराम शहर की नगर परिषद् की लापरवाही से गंदगी की ढेर चारो तरफ देखने को मिल रहा है अब वो चाहे मोहल्ला हो या सड़क गंदगी इस कदर पैर फैलाई हुई है की लोगो का आना जाना उस रास्ते से दूभर हो गया है !साफ सफाई को दुरुस्त करने हेतु शहर में नगर परिषद् द्वारा कचरा बॉक्स बनाया गया है लेकिन जब वो बॉक्स भर जाता है तो कोई भी नगर परिषद् का कर्मचारी सूद लेने नहीं आता की गंदगी को हटाया जाये !जब ये कचरा बॉक्स भर कर बाहर निकल गलियों और सडको पर फ़ैल और गंदगी देता है तब भी नगर परिषद् नहीं पहुचती और ना तो साफ़ सफाई करवाती ! इसी बात पर गौर करते हुए आज शहर के तमाम पार्षद मिलकर कलेक्ट्रेट ऑफिस सासाराम के सामने धरना प्रदर्शन किया
जिसमे वार्ड नंबर-19 की सविता देवी ने कहा की नगर परिषद् के कुछ अधिकार अब पार्षदों को भी देना चाहिये जिससे साफ सफाई की ध्यान विशेष तौर दिया जाये !और विभिन जैसे विवाह निबंधन रजिस्टर ,जन्म मृत्यु पत्र,इत्यादि अधिकार को पार्षदों को देना का भी प्रस्ताव को लेकर धरना दिया गया और जिले के सबंधित अधिकारिओ को ये नोटिस सौप पार्षदों ने अपनी मंशा व्यक्त इस धरने द्वारा दिया।

Related posts

मानव सहयोग से होगा कल कपड़ा -बैंक शुभारंभ

admin

“कोरोना को लेकर बच्चियों ने जागरूकता गजल गाया #@ Etv News 24”

admin

अनुमंडलीय अस्पताल मसौढी में रोगी कल्याण समिति की बैठक

ETV NEWS 24

Leave a Comment