ETV News 24
Other

एबीवीपी ने शहीद जवानों की याद में किया वृक्षारोपण

तिलौथू (रोहतास) । पिछले वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की याद में शुक्रवार को एबीवीपी नगर इकाई ने स्थानीय आर एस कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधा शांता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज पुलवामा आतंकी हमले के एक साल पूरे हो गए। आज के दिन आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 वीर जवान शहीद हुए थे । आज के दिन को भारतीय इतिहास का काला दिन के रूप में याद किया जाएगा । वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित एनएसएस पदाधिकारी प्रो संजय सिंह ने कहा कि एक कृतज्ञ राष्ट्र अपने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने पिछले साल इसी दिन पुलवामा, जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी थी। देश सदैव अपने वीर जवानों की कुर्बानी को याद रखेगा। मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभिषेक सिंह , सुखदेव कुमार, रमेश कुमार, प्रो.अनिल सिंह, प्रो.अवध नारायण उपाध्याय, प्रो प्रदीप दूबे सहित काफी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।

Related posts

समाजसेवी पप्पू रिजवान ने उप जिलाधिकारी (नगर) के हांथों जनप्रतिनिधियों को वितरित करवाया मास्क वही दर्जनों ग्राम प्रधान व सभासदों को दिया गया 4000 मास्क

admin

काराकाट मे चोरो ने मचाया उत्पात,दो घरो से चुराए 8 लाख की सम्पति

ETV NEWS 24

दुष्कर्म के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

admin

Leave a Comment