ETV News 24
Other

अनुमंडलीय अस्पताल मसौढी में रोगी कल्याण समिति की बैठक

मसौढ़ी/बिहार

अनुमंडलीय अस्पताल मसौढी में रोगी कल्याण समिति की बैठक इसके अध्यक्ष एवं अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हरिश्चंद्र हरि की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गये– अस्पताल की सेवा को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना, अस्पताल में चल रहे हैं बंध्याकरण अभियान को बढ़ाने हेतु प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाने के लिए योजना तैयार करना, अस्पताल में शीघ्र ही ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन करना, भुगतान के अभाव में संवेदक द्वारा एक्स-रे सेवा बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए उच्च अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखना, एन आर सी में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार करना एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं और आशा कार्यकर्ताओं आदि से इसमें सहयोग लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुरोध करना आदि । बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों में डॉ रजनीश कुमार, विश्वरंजन, बिंदा प्रसाद, गायत्री कुमारी, डॉ अजय कुमार, राकेश कुमार (मुखिया), नागेंद्र कुमार आदि प्रमुख थे।

Related posts

आगामी 10 से 15 फरवरी तक होने वाली ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने 05 फायर कर पांचो लक्ष्यों को भेदा

admin

सारण, जमुई और भोजपुर में वज्रपात के कारण 12 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश

admin

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी द्वारा संस्था के प्रभारी विश्वरंजन के नेतृत्व में लगभग पांच सौ जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाये गये

admin

Leave a Comment