ETV News 24
Other

मानव सहयोग से होगा कल कपड़ा -बैंक शुभारंभ

करगहर/बिहार/सासाराम

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर–बीर भगत सिंह कल्ब के कार्यकर्ताओं के द्वारा मौसम का मिजाज व कड़ाके के ठंड को देखते हुए गरीब असहाय जरूरतमंद के लिए प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय करगहर बाजार के महेन्द्र कम्पलेक्स के समीप पुराना कपड़ा बैंक को बुधवार को दोपहर असहाय के बीच कपड़ा वितरण कर शुभारम्भ किया गया।जिस असहाय के जरूरतमंद के कपड़ा बैंक का उद्धघाटनकर्ता करगहर विधानसभा सभा के पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता के द्वारा किया जायेगा।इस आशय की जानकारी आयोजक बीर भगत सिंह क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार गुप्ता ने दी साथ ही साथ प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील की इस कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए मानव सेवा का मिसाल कायम करने हेतु आपके द्वारा अपने घर परिवार में जो वस्त्र पुराने हो गये हो उन्हें फेंके नही उस कपड़ा को करगहर खुला कपड़ा बैंक में लाकर जमा करें।जमा करने वाले कपड़ा में स्वेटर, मफलर,टोपी ,कम्बल,जींस ,पैंट ,शर्ट,टी शर्ट,साड़ी वैसे सभी उनी गैर उनी वस्त्र कपड़ा बैंक में जमा करें,ताकी आपके मानव सहयोग से किसी असहाय जरूरतमंद को इस कड़कडाती ठंक से बचाया जा सके।

Related posts

जमुआरा ने मउ को हराकर क्वार्टर फाइनल

admin

ठंड पछुवा हवा ने बढ़ाई गलन व ठिठुरन

admin

बेगूसराय में भी सीएए कानून और एनआरसी का जबरदस्त विरोध जारी

admin

Leave a Comment