ETV News 24
Other

कन्या उत्थान योजना में 1140 बेटियों के आवेदन में गलत सूचना

सासाराम

रोहतास जन्म से शादी तक बेटियों को कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि
रोहतास जन्म से शादी तक बेटियों को कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि की लाभ एक हजार से अधिक बेटियां वंचित हो सकती हैं। इंटरमीडिएट 2019 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं में से 1140 ने शिक्षा विभाग को त्रुटिपूर्ण सूचना उपलब्ध कराई हैं, जिसे सुधार करने का अंतिम मौका संबंधित छात्राओं को दिया गया है। बावजूद जो छात्रा सही सूचना विभाग को उपलब्ध नहीं कराती हैं, तो उसे मुख्यमंत्री प्रोत्साहन के तहत मिलने वाले 10 हजार रुपये के लाभ से वंचित होना पड़ेगा।
डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि कन्या उत्थान योजना के तहत अविवाहित इंटरमीडिएट छात्राओं को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। आवेदन में गलत सूचना दर्ज होने के कारण एनआइसी सत्यापित नहीं कर सका है। बैंक खाता, बैंक शाखा नाम, आइएफएससी कोड, आधार व मोबाइल नंबर में गलतियां मिल रही है। जिले में ऐसी छात्राओं की संख्या 1140 है। जिसका सत्यापन अबतक एनआइसी पर नहीं हो सका है। गलती सुधार करने के लिए विभाग ने मौका दिया है

Related posts

बधार में खड़े तीस बीघे गेहूं की फसल जलकर राख,किसान टुटा कमर

admin

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की चेतावनी, क्वॉरेंटाइन में उपद्रव करनेवाले जायेगें जेल

admin

मनिहारी थाना क्षेत्र के हरी चौक में सरकार के आदेशों का नही हो रहा है पालन जिला प्रशासन के आदेशों की की जा रही है अवहेलना

admin

Leave a Comment