ETV News 24
Other

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की चेतावनी, क्वॉरेंटाइन में उपद्रव करनेवाले जायेगें जेल

सोशल साईट के दुरुपयोग करने वाले भी जेल जाने के लिए रहें तैयार

पटना (बिहार) : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,सूबे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन के पालन को लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपील कर रहे हैं ।गौरतलब है कि लोग उनकी बात मान भी रहे हैं ।जो लोग प्यार से सलाह नहीं मान रहे हैं,उनके साथ सख्ती से पेश आने का संकेत भी उन्होंने दे दिया है ।5 मार्च को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने क्वारेंटाइन में उपद्रव करने वाले को साफ चेतावनी दी है और कहा है कि क्वारेंटाइन सेंटर में तमाशा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा ।डीडीपी ने कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ।डीजीपी ने क्वारेंटाइन सेंटर में उपद्रव करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,उन्हें जेल भेजा जाएगा ।डीजीपी ने कहा कि सिवान में 4 मार्च को क्वारंटाइन सेंटर में उपद्रव की बात सामने आई थी ।हालांकि वह कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन जिन लोगों ने भी हंगामा किया है उन पर केस दर्ज कर लिया गया है ।क्वॉरेंटाइन की अवधि समाप्त होते ही उन सभी लोगों को जेल भेजा जाएगा ।सूबे के सभी डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मीडिया से बातचीत करने के क्रम में गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जो लोग भी उपद्रव करेंगे, आईपीसी की धारा के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत,उनपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पांच मिलियन से ज्यादा लोग डीजीपी को देख रहे हैं और उनके संदेशों को सून रहे हैं ।उनकी अपील पर लोग अमल करने का आश्वासन भी दे रहे हैं । लेकिन कई जगहों से कुछ मनचलों द्वारा लॉक डाउन के उल्लंघन की खबरें भी,तेजी से आ रही हैं ।डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए,कठोर एक्शन लेने की चेतावनी दे दी है ।वैसे भी डीजीपी पहले प्यार से समझाते हैं और उसके बाद ही सख्ती दिखाते हैं ।इसी कड़ी में डीजीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले और बिना सत्यापित किये बेबसाईट और अन्य जरिये से खबर चलाने वालों को भी डीजीपी ने अपने निशाने पर लिया और कहा कि बिना आधिकारिक पुष्टि और जानकारी के कोई भी ऐसी सूचना का प्रसारण नहीं करें,जिसमें सत्यता नहीं हो ।अफवाह तो बिल्कुल नहीं फैलाएं ।जो लोग ऐसा कर रहे हैं,उन्हें भी कानून के चाबुक लगेंगे ।ऐसे लोगों पर भी मुकदमा दर्ज करते हुए,उन्हें जेल भेजा जाएगा ।समय और परिस्थिति, गलत संवाद प्रेषण और अफवाह फैलाने का नहीं है ।लोग पुलिस और प्रशासन की मदद करें ।गलत खबर दिखा और लिखकर,वे खुद से अपने जेल यात्रा की पटकथा नहीं लिखें ।सोशल साईट का इस्तेमाल सही दिशा और ऊर्जावान कार्यों में करें ।डीजीपी ने साफ कर दिया है कि सोशल साईट पर किसी भी तरह से आपसी भाईचारा,प्रेम,सौहार्द्र और मिल्लत को तोड़ने वाले संवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।ऐसे तत्वों की असली जगह सिर्फ जेल होगी ।

Related posts

पुनपुन के सभी शिक्षकों द्वारा आठवा दिन भी धरना जारी रहा

admin

आयुक्त के आगमन पर वर्दी में दिखे स्वास्थ्य कर्मी

ETV NEWS 24

बसंत पंचमी को लेकर गुप्ताधाम में लगा मेला

admin

Leave a Comment