ETV News 24
Other

बिना ट्रीटमेंट प्लांट वाले होटलों में लगेंगे ताले

सासाराम

रोहतास जिले में चल रहे कई होटलों में ताला लग सकता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण ने प्रदेश के सभी होटलों के लिए कहा है कि जो होटल अपने उपयोग किए गए पानी को बिना स्वच्छ किए ही सीधे तालाब या नदी में गिरा रहे हैं। उन्हें तुरंत ही बंद किया जाए। जिले की बात करें तो यहां चल रहे कुल होटलों और मैरिज हॉल की संख्या 500 से ज्यादा है।
निजी होटलों के अलावे जिले में चल रहे सरकारी होटल शेरशाह में भी सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। प्रदूषणों के मानकों को देखते हुए होटलों को अलग-अलग रंगों में चिन्हित करने का निर्देश भी दिया गया है।
होटलों को तीन श्रेणियों में रखा गया : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने प्रदेश के होटलों के लिए तीन श्रेणियां निर्धारित की है। ये हैं लाल, हरा व नारंगी। इसके अलावा राज्य भर में सर्वेक्षण कर 200 से ज्यादा होटलों की पहचान की गई है। जो अपने होटलों में उपयोग किए गए दूषित पानी को बिना साफ किए नालों व नदियों में प्रवाहित करते हैं। इससे गंदे हुए पानी से नदियों और तालाबों में जलीय जीवों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। साथी इन तालाबों और नदियों के आसपास रहने वाले लोग भी गंभीर बीमारियों से संक्रमित होते जा रहे हैं। इसके गंभीर परिणाम वातावरण पर भी पड़ रहा है। जलीय जीव तेजी से नष्ट हो रहे हैं। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष आलोक कुमार घोष के अनुसार कई होटल बिना परिषद की अनुमति के चलाए जा रहे हैं। जहां नगर परिषद की उदासीनता की वजह से बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रदूषण के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है

Related posts

भूख से नहीं मरने देंगे” मुहिम के तहत सैकड़ों लोगों में राहत सामाग्री वितरणः भीम आर्मी

admin

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यालय मे प्रधान द्वारा अधिकारियों को भी दी जा रही धमकी वही जाँच करने करने पहुंची टीम के सामने प्रधान पति ने दागी गोलियां

ETV NEWS 24

कोरोना वायरस महामारी दृष्टिगत को देखते हुए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक ने गरीब परिवार को वितरण किया मास्क व सिनेटाइज़र

admin

Leave a Comment