रिपोर्ट – ( etv news 24 से ) वागीश कुमार
सुल्तानपुर/उत्तरप्रदेश: – थाना कुड़वार प्रधान प्रतिनिधि तौहीद अहमद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने पहुंचे अधिकारियों के सामने प्रधान पति ने दिखाई दबंगई, शिकायकर्ता पर दबंग प्रधान पति ने बरसाए थप्पड़, विरोध करने पर किया पिस्टल से फायर, फायरिंग से दहसत में आये जांच अधिकारी, दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, एसपी के निर्देश पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी पुलिस, डीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंचे थी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम, मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के पिपरी मठा गांव का।