ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सी एस पी संचालक से लूटपाट की घटना का प्रयद करने वाला अपराधी गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- 07.03.2024 को समय 05.00 बजे संध्या में उजियारपुर थानान्तर्गत सरयुग ट्रेडर्स उजियारपुर के निकट एक गलैमर मोटरसाईकिल सवार तीन अपराधीयों ने एस०बी०आई० शाखा से रूपया लेकर जा रहे सी०एस०पी० संचालक अमित कुमार को ओवरटेक कर उसके साथ लूट की घटना करने का प्रयास किया गया था। जिसके फलस्वरूप उजियारपुर थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मानवीय आसूचना संकलन एवं टेकनिकल अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों अपराध की योजना बनाते हुए 01 देशी पिस्टल एवं घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त घटना का लाईनर मोनू कुमार था, जिसे भी उजियारपुर थाना के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरामदगीः
01. 07 मोबाईल (01 मोबाईल बैनी ओ०पी० अन्तर्गत लूटा हुआ)
02. एक देशी पिस्टल
03. दो मोटरसाईकिल
04. घटना के समय पहना हुआ कपड़ा
05. चकमहेसी थाना क्षेत्र से लूटा गया आधार कार्ड

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

01. अरविन्द कुमार पिता रामश्रय राय सा०-बाधी थाना कर्पूरीग्राम!
02. राजा कुमार पिता अरविन्द सिंह ग्राम बाधी थाना कर्पूरीग्राम!
03. संजीव कुमार सुमन पिता प्रेमलाल सिंह ग्राम आधारपुर थाना कर्पूरीग्राम!
04. चंदन कुमार पिता सुरेश सिंह ग्राम आधारपुर थाना कर्पूरीग्राम!
05. राजेश कुमार उर्फ के०टी०एम० पिता नथुनी दास सा०-फतेहपुर बाझा वार्ड नं0-01 थाना-मुसरीघरारी!
06. मोनू कुमार पिता जालीम सहनी ग्राम सुरजपुर थाना उजियारपुर सभी जिला समस्तीपुर।

छापामारी दल में शामिल सदस्य

01. पु०अ०नि० मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष उजियारपुर।
02. एवं पुलिस कर्मी

Related posts

गाइडलाइन के अनुसार खुलेंगे स्कूल व कॉलेज

ETV News 24

कांग्रेसी नेता के निधन पर शोक की लहर

ETV News 24

शारीरिक एवं मानसिक रूप से गुमशुदा विकलांग बुजुर्ग को रेलवे सुरक्षा बल ने उसके परिजनों से मिलाया

ETV News 24

Leave a Comment