ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

कांग्रेसी नेता के निधन पर शोक की लहर

बिक्रमगंज । पटना प्रमंडल कांग्रेस सेवा दल के पूर्व चेयरमैन एवं जिला के वरीय पत्रकार दुर्गेश किशोर तिवारी के पिता श्रीनिवास तिवारी मंगलवार को देर शाम पंचतत्व में विलीन हो गए । इनका अंतिम संस्कार बक्सर स्थित महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि उत्तरवाहिनी गंगा के किनारे चरित्रवन में किया गया । मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र ओम शंकर तिवारी उर्फ पप्पू जी ने दी । इस दौरान परिवार के सभी सदस्य के अलावा बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित रहे । मालूम हो कि दो दिनों से इलाजरत कांग्रेसी नेता श्री तिवारी ने मंगलवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल (धनगाई) बिक्रमगंज में आखरी सांस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया । वे लंबे समय से किडनी व सुगर जैसे गम्भीर बीमारी से ग्रसित थे । इनके निधन की खबर फैलते ही राजनीतिक , समाजिक , वुद्धिजीवी आदि वर्गो में शोक की लहर ब्याप्त हो गई ।तकरीबन तीन दशक से अधिक समय तक कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहने के उपरांत अस्वस्थ हो गए थे । तिवारी के निधन पर शोक ब्यक्त करने वालो में काराकाट के माले विधायक का0 अरुण सिंह,पूर्व विधायक राजेश्वर राज,पूर्व विधायक संजय यादव,पूर्व विधायक डॉ सूर्यदेव सिंह,नगर परिषद के सभापति रबनवाज राजू,उप सभापति, पूर्व जिला पार्षद गुप्तेश्वर मिश्रा,पूर्व राजद नेता मुन्ना राय,प्रो0 श्रीनिवास सिंह,हरिचरण सिंह कुशवाहा,कांग्रेसी नेता सुदर्शन राय, अमरेंद्र पांडेय,वृजमोहन मिश्रा, बैधनाथ चौबे,अकरम जमा राही, अयूब खा,ब्यवपार मंडल के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह,पूर्व उप सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगो ने शोक प्रकट कर श्रंद्धाजलि दी ।

Related posts

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का*मनाया गया बलिदान दिवस

ETV News 24

चक्का जाम आन्दोलन के उपरांत ताजपुर में डीएपी खाद वितरण शुरू

ETV News 24

ट्री मेन Bss क्लब ने पटाखे न फोड़ ग्रीन दिवाली मनाने के लिए लिए चलाया जागरूकता अभियान

ETV News 24

Leave a Comment