ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

शारीरिक एवं मानसिक रूप से गुमशुदा विकलांग बुजुर्ग को रेलवे सुरक्षा बल ने उसके परिजनों से मिलाया

बिक्रमगंज से धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिक्रमगंज/रोहतास। रोहतास जिला के डिहरी आनसोन में एक बुजुर्ग को बरामद किया गया है।
आपको बताते चलेंकि एक बुजुर्ग व्यक्ति के गुमशुदगी की सूचना रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन को करीब 10 दिन पहले प्राप्त हुई थी। जिसके बाबा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के दिशा निर्देश पर उनके परिजनों द्वारा उक्त व्यक्ति के गुमशुदगी के संबंध में जगह जगह पर पोस्टर लगाए गए थे।समय-समय पर चिपकाये गये गुमशुदगी के पोस्टर से मिलान करते हुए गुमशुदा श्यामसुंदर ठाकुर की खोजबीन रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन द्वारा की जा रही थी कि सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र प्रताप यादव आरक्षी अमित कुमार के साथ प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे तो प्लेटफॉर्म -3 के पश्चिमी छोर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को अकेले बैठा हुआ देखें,जिसका चेहरा देखने पर बुकिंग कार्यालय पर लगे पोस्टर से मेल खा रहा था संदेह होने पर उस व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरा नाम श्यामसुंदर ठाकुर,उम्र लगभग-65 साल मेरे पिताजी का नाम-स्वर्गीय चंद्र देव ठाकुर है मैं ग्राम -महता,थाना- फेशर जिला-औरंगाबाद का निवासी हूं और मैं अपने परिजनों से रुष्ट होकर 15- 20 दिन पहले घर से निकल गया था और इधर उधर घूम फिर कर किसी से कुछ माग कर खा पी लेता था और अपना भरण पोषण करता था।उनकी बरामदगी की सूचना गुमशुदगी के बाबत चिपकाए हुए पोस्टर पर दिए गए संपर्क संख्या-9060897726 पर एवं महता ग्राम में ज्ञात स्रोतों के माध्यम से उनके पुत्र अरबिंद ठाकुर को दिया गया। सूचना पर गुमशुदा व्यक्ति के पुत्र अरबिंद ठाकुर व उनकी पत्नी फुलझरिया देवी एवं उनका छोटा पुत्र उपेन्द्र कुमार पहचान पत्र एवं अन्य संबंधित कागजातों के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर उपस्थित हुए। सही प्रकार से सत्यापन करने एवं पूर्ण रूप से आश्वस्त होने के उपरांत गुमशुदा श्याम सुंदर ठाकुर को उनके परिजनों को फ़ोटो ग्राफी करते हुए गवाहों की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया।

Related posts

खेग्रामस 18 जनवरी को प्रखंड- अंचल पर करेगी प्रदर्शन, तैयारी शुरू

ETV News 24

बिहार विधान परिषद के सदस्य केदारनाथ पांडेय के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

ETV News 24

डॉक्टर अंबेडकर के शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो मूल मंत्र दिवस मनाया, बुलंद किया नारा

ETV News 24

Leave a Comment