ETV News 24
Other

सीयूएसबी में आयोजित पेंटिंग कार्यशाला ‘मौलिक’ समाप्त।

टेकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में हेरिटेज क्लब के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला ‘मौलिक’ का सफल समापन हो गया। जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन डा० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के वाॅस पेंटिंग के प्रसिद्ध रचनाकार डाॅ० सचिव गौतम के निर्देशन में किया गया। इस कार्यशाला के दौरान डॉ० गौतम ने प्रभागी विद्यार्थियों को वास पेंटिंग से जुड़े विभिन्न आयामों को विस्तार से समझाते हुए पेंटिंग में मार्गदर्शन किया। डॉ० गौतम के बताए हुए तरीकों को समझकर कार्यशाला में शामिल करीब 50 विद्यार्थियों ने अपनी रचनातमकता से आकर्षक पेंटिंग्स बनाए जिसने आयोजकों से साथ – साथ दर्शकों का मन मोह लिया।
समापन समारोह में डाॅ० सचिव गौतम के साथ विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्लू) प्रोफेसर आतीश पराशर एवं हेरिटेज क्लब के सदस्य डॉ० अमृता श्रीवास्तव और डाॅ० रवि सूर्यवंशी मौजूद थे। इस दौरान डाॅ० गौतम ने कहा कि मैं यहाँ पर विद्यार्थियों कि वाॅस पेंटिंग के प्रति रुचि को देख कर काफी प्रभावित हुआ। कार्यशाला में हिस्सा ले रहे सभी विद्यार्थियों में वाॅस पेंटिंग के बारीकियों को सिखने के लिए काफी समर्पित दिखाई दिये। आज कल के विद्यार्थियों में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। इस दौरान प्रोफेसर परासर ने कहा कि मैं विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई वाॅस पेंटिंग को देखने के लिए का जिज्ञासु था। इन चित्रकलाओं को देखकर ऐसा लगता है जैसे इन्होंने अपनी कला के माध्यम से सभी चित्रों को कागज पर भी उतना ही प्रभावी बनाया है जितना वास्तविकता में देखने पर लगता है। अंत में कार्यशाला में भाग लेने सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रमाणपत्र दिया । कार्यशाला का समापन डाॅ० अमृता श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ और उन्होंने डाॅ० सचिव गौतम को विवि में कार्यशाला के लिए आगमन पर साधुवाद दिया और इस कार्यशाला को सफल बनाने में योगदान देने वाले प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Related posts

नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 11वाँ दिन भी जारी

admin

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत दोन कैनाल नहर मिली लाश, हत्या की आशंका।

ETV NEWS 24

भूख पीड़ितों के बीच स्कूल प्रबंधन ने बांटे खाद्य सामग्री

admin

Leave a Comment