ETV News 24
Other

भूख पीड़ितों के बीच स्कूल प्रबंधन ने बांटे खाद्य सामग्री

बिक्रमगंज/रोहतास

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए लोग आगे आए हैं। इसी कड़ी में द डीपीएस स्कूल ने पहल करते हुए शुक्रवार को भड़कुडिया टोला के निवासियों में आवश्यक खाद्य पदार्थ का वितरण किया। निदेशक अखिलेश कुमार, प्रबंधक सोनू कुमार व मंटू कुमार ने करीब 100 गरीबों व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री दिया। विद्यालय परिसर में गरीब दलित मजदूरों का मेला जैसा दृश्य दिखा। एक सप्ताह से काम नहीं मिलने से गरीब खाद्य सामग्री देखते उनके चेहरे खुशी से छलके उठे। चंचला देवी, मिथुनु राम, अशोक राम, धनजी राम, राजाराम राम, संतोष राम, राधिका देवी आदि कई महादलितों ने बताया कि काम नहीं मिलने से भूखे पेट खाकर जी रहे थे। आज चावल, दाल व सब्जी का वितरण हुआ है। अखिलेश कुमार ने कहा कि संकट में चावल, दाल, आलू, खाद्य सामग्री का पैकेट बनाकर उसे जरुरतमंदों के बीच वितरित किया गया। जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गए सामग्री में पांच किलो चावल, एक किलो दाल व एक किलो आलू दिया जा रहा है।

Related posts

अग्निपीड़ित परिवार को बीच प्रशासन एवं समाजसेवी लोगों द्वारा राहत सामग्री का वितरण

admin

शिविर आयोजित कर मजदूरों का किया निबंधन

admin

लक्ष्मी पुजा के अवसर पर दु गोला कार्यक्रम का आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment