ETV News 24
Other

शिविर आयोजित कर मजदूरों का किया निबंधन

सासाराम /बिहार

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन के श्रम विभाग के नियमों से बेखबर तथा निबंधन के बगैर मजदूरी कार्य में लगे मजदूरों का ऑन द स्पॉट निबंधन का कार्य श्रम विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। विधायक सत्यनारायण सिंह द्वारा विभाग से किए गए पत्राचार के बाद श्रम विभाग में शहर के उन स्थानों पर शिविर लगाकर मजदूरों का निबंधन शुरू किया है। जहां हर दिन करीब 400 मजदूरों का जुटान होता है।सरकारी छुट्टी के बावजूद रविवार को श्रम विभाग के अधिकारियों ने बाजार में शिविर लगाकर मजदूरों का निबंधन किया। हालांकि नियमानुसार श्रम अधीक्षक की शहर के शिविर में उपस्थिति आवश्यक है। श्रम अधीक्षक की उपस्थिति नहीं होने पर विधायक ने सवाल भी खड़ा किया। विभाग के अनुसार बिहार भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण योजना के तहत मजदूरों का निबंधन किया जा रहा है। श्रम विभाग द्वारा संचालित कुल 15 तरह की योजनाओं का लाभ निबंधित मजदूरों को मिलेगा।शिविर में ऑन द स्पॉट निबंधन के दौरान मजदूरों से आधार कार्ड की छाया प्रति, फोटो व अन्य दस्तावेज लिए गए। प्रत्येक मजदूरों से 20 रुपये निबंधन शुल्क तथा 5 वर्षों के लिए 30 रुपए अतिरिक्त शुल्क लिए गए। श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में मजदूरों को ए एलईओ ने जानकारी भी दी। उसने बताया कि निबंधित मजदूरों को 15 तरह के योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिसमें भवन मरम्मत अनुदान योजना के तहत 20000 रुपए, साइकिल क्रय अनुदान योजना के तहत 3500 रुपए, औजार क्रय अनुदान योजना के तहत 15000 रुपए, मृत्यु लाभ के तहत स्वाभाविक मृत्यु पर दो लाख रुपए, घटना मृत्यु पर चार लाख रुपए, दाह संस्कार हेतु 5000 रुपए, चिकित्सा सहायता हेतु मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशि, विवाह के लिए 50 हजार रुपए के अलावे मातृत्व लाभ, विकलांगता पेंशन, परिवारिक पेंशन, नगद पुरस्कार, उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, पितृत्व लाभ तथा वार्षिक चिकित्सा सहायता हेतु योजना के तहत 3000 रुपए प्रति वर्ष निबंधित मजदूरों को दिए जाएंगे। शिविर में कुल 230 मजदूरों का निबंधन किया गया। मौके पर एलईओ ओम प्रकाश कुमार, सुनील कुमार पंकज, सत्येंद्र चौबे आदि मौजूद थे।

Related posts

रकम नहीं देने पर मारपीट कर चालीस हजार रुपए छीने , निर्माणाधीन पुल को भी किया क्षतिग्रस्त, जेसीबी को जलाने का भी किया प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

admin

अधेड़ ने की खुदकुशी

admin

असामाजिक तत्वों ने सासाराम में की पत्थरबाजी

admin

Leave a Comment