ETV News 24
Other

मंडल कारा में हुई छापेमारी से मचा हड़कंप, दो चाकू समेत आपत्तिजनक सामान बरामद

सासाराम/बिहार

मंडल कारा हाजीपुर में कैदी की हत्या के बाद राज्यव्यापी कार्रवाई के तहत मंडल कारा सासाराम में रविवार की सुबह करीब पांच बजे डीएम पंकज दीक्षित के नेतृत्व में छापेमारी की गई। तकरीबन चार से पांच घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह भी मौजूद रहे। छापेमारी में मंडल कारा के प्रत्येक वार्ड की बारीकी से जांच की गई। जेल के चप्पे-चप्पे ली गई तलाशी के दौरान वार्ड से खैनी, बीड़ी, सिगरेट एवं दो चाकू बरामद किए गए। मंडल कारा में अचानक पहुंचे अधिकारियों व पुलिस बल को देख जेल प्रशासन तथा कैदियों में हड़कंप मच गया। सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने मंडल कारा के वार्ड से दो चाकू के साथ आपत्तिजनक सामान बरामद होने की पुष्टि की है।बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर मंडल कारा में छापेमारी की गई। वहीं, मंडल कारा के अंदर तथा बाहर सब कुछ सामान्य पाया गया। खैनी, बिड़ी-सिगरेट व चाकू जेल में कैसे पहुंचा, इसे गंभीरता से लिया गया है। जेल अधीक्षक को कैदियों से मिलने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश भी वरीय अधिकारियों ने दिया है।इसके अलावा छापेमारी के दौरान जेल के मुख्य द्वार के बाहर कैदियों से मिलने वाले स्वजनों की भीड़ इकट्ठा रही। सभी लोग मुख्य द्वार के खुलने का इंतजार करते दिखे। मंडल कारा सासाराम में फिलहाल कई नक्सली नेता व कुख्यात अपराधी भी बंद है। छापेमारी में सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता, एएसपी हृदयकांत, नगर थानाध्यक्ष रविद्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, दरिगांव थानाध्यक्ष उमेश कुमार, शिवसागर थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी, अगरेर थानाध्यक्ष सारिका सुमन सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान मार्च में हुई छापेमारी के दौरान मंडल कारा से बिना सिम के दो मोबाइल बरामद हुए थे। उस वक्त भी जेल में काफी मात्रा में खैनी-गुटका के पाउच मिले थे। जेल में जैमर लगाने की योजना भी फिलहाल अधर में है। जिससे जेल में बंद कुख्यात अपराधियों द्वारा मोबाइल से आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने पर रोक लग सके।

Related posts

लॉक डाउन के बीच कई स्वयं सेवी संगठन आए आगे,गरीबो के बीच बांटा खाधन्न

admin

सिंगापुर से राइजिंग स्‍टार का अवार्ड लेकर लौटे अभिनेता विनोद यादव का गृह जनपद में हुआ भव्‍य स्‍वागत

admin

रोहतास की खास खबरें, 21/12/2019

admin

Leave a Comment