
करगहर –प्रखंड क्षेत्र के बकसडा पंचायत के शहर मेदनी गांव मे मंगलवार को आदर्श नवयुवक संघ के द्वारा दु गोला का कार्यक्रम किया गया! जिस कार्यक्रम के उदघाटन कर्ता बकसडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुश्ताक अंसारी ने फिता काट कर किया! स्थानीय मुखिया ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगो मे मानसिक तौर पर बिकास होता है! समाज मे एक स्थान पर बैठ कर कार्यक्रम देखने से आपस मे प्रेम बढता है! कार्यक्रम मे उमाशंकर ब्यास बक्सर एवं जोगेंद्र बागी बलिया के बीच दु गोला का कार्यक्रम किया गया! दु गोला का कार्यक्रम मे दोनो गायको ने रात भर दर्शको का मनोरंजन एवं ताली बजाने पर मजबूर कर दिया! लोग मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनन्द लेते रहे! मुख्य अतिथि के रूप मे अररूआ पंचायत के युवा मुखिया राजू सिंह उपस्थित थे! मौके पर बकसडा पंचायत समिति प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, पुर्व पंचायत समिति अरविंद सिंह,दीपक रंजन वर्मा, डोमा राम, अजय कुमार सोनी, मनोज ट्रांसपोर्ट, मंटू गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे! मंच का अध्यक्षता रविन्द्र साह एवं संचालन जयप्रकाश दूबे ने किया!