ETV News 24
Other

सीयूएसबी की प्राध्यापिका डॉ० एन० एल० देवी ने लंदन में शोधपत्र प्रस्तुत किया

पर्यावरण विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ० (श्रीमती) निन्गोमबम लिंथोइंगाम्बी देवी ने दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व किया है | जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि डॉ० एन० एल० देवी ने लंदन में ” वायु गुणवत्ता, स्वास्थ्य और वायुमंडल ” विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि डॉ० एन० एल० देवी को अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक समिति के सदस्यों द्वारा बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ प्रेजेंटेशन पुरुस्कार) से सम्मानित किया गया है।
डॉ० एन० एल० देवी की उपलब्धि पर माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिशचन्द्र सिंह राठौर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा कि सीयूएसबी की शैक्षणिक गुणवत्ता और उत्कृष्ठता की दिशा में डॉ० एन० एल० देवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है जो सराहनीय है।इससे देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा एवं शोध के छेत्र में सीयूएसबी की विश्वसनीयता बढ़ेगी । ज्ञात हो कि लंदन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिए डॉ० एन० एल० देवी को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (सर्ब – SERB) से यात्रा अनुदान दिया गया था ।डॉ० एन० एल० देवी ने अनुदान के लिए सर्ब के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि लंदन में शोधपत्र प्रस्तुत करना और पुरुस्कार प्राप्त करना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा।

Related posts

ग्राम कचहरी के सचिवों के मानदेय पर बीडीओ ने रोक लगाई

admin

रालोसपा कार्यकताओ ने किया बैठक

ETV NEWS 24

बिहार पुलिस सप्ताह के तहत सोमवार को अलीपुर थाना की पुलिस द्वारा छात्रों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment