ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

अवैध बालू डंपिंग और कोयला पोढा कारोबार के खिलाफ रोहतास पुलिस-प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

रोहतास/बिहार

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

खबर रोहतास जिले के डेहरी से है, जहाँ डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रोहतास एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में अवैध बालू डंपिंग और अवैध रूप से कोयला से पोढा बनाने वाले माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान की कमान रोहतास एसपी आशीष भारती ने खुद संभाली है, जिसमें एएसपी डॉ.नवजोत सिमी, SDM समीर सौरभ सहित डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से बालू और कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बताते चलें कि 2 दिन पूर्व ही डेहरी नगर थाना क्षेत्र के कोल डिपो सहित अन्य जगहों पर अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ डेहरी एसडीएम समीर सौरभ के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी, जिसमें बालू माफियाओं द्वारा एसडीएम और सीओ सहित पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया गया था। जिसमें एसडीएम के बॉडीगार्ड सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उसी के मद्देनजर रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध बालू डंपिंग एवं अवैध रूप से कोयला से पोढा बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर छापेमारी की गई है। छापेमारी में गाड़ियों की जप्ती के साथ-साथ गिरफ्तारी की भी बात सामने आ रही है।

Related posts

विवाहिता की गला दबाकर हत्या

ETV News 24

सामान्य एवं प्रीपेड मीटर को सार्वजनिक तौर पर एक सप्ताह का डेमो करे विभाग- सुरेन्द्र

ETV News 24

ओलावृष्टि से उजियारपुर प्रखंड में गेहूं का फसल हुआ बर्बाद, किसानों में त्राहिमाम

ETV News 24

Leave a Comment