ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

शिक्षक की बेटी ने नीट परीक्षा में पायी सफलता

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ जयराम की रिपोर्ट

बिक्रमगंज/रोहतास। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के शिवपुर निवासी शिक्षक राजकिशोर ठाकुर की बेटी आयुषी प्रज्ञा ने नीट परीक्षा-2022 में 99.26 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ-साथ ही गांव व प्रखंड का नाम रौशन किया है, जिससे उसके परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
आयुषी प्रज्ञा के पिता राज किशोर ठाकुर ने बताया कि बेटी की नीट की परीक्षा में 99.2649205 प्रतिशत की सूचना पाते ही मेरे परिवार में सभी लोग इस खुशी से भाव विभोर हो गए
वही आगे बताया कि आयुषी प्रज्ञा को नीट परीक्षा में तैयारी के लिए उसके दादा जी सिंहासन ठाकुर ने काफी प्रोत्साहित किया है एवं साथ ही उसकी बड़ी बहन अर्चना जो B.Ed कर चुकी है तथा दूसरी बहन आदिति आर्य तथा मैकेनिकल इंजीनियर में कार्यरत भाई अक्षत राज ने भी अपनी बहन की नीट परीक्षा के लिए तैयारी को लेकर उसे बार-बार प्रोत्साहित करते रहा, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। इस खुशी में आदिति की माता प्रमिला देवी ने मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा किया। वही आयुषी प्रज्ञा से पूछने पर बताया कि मेरे दादा जी ने नीट परीक्षा की तैयारी को लेकर हमेशा प्रोत्साहित करते रहे हैं तथा परिवार के मेरे सभी भाई बहन एवं माता-पिता भी काफी प्रोत्साहित किए हैं जिससे नीट परीक्षा में मुझे सफलता प्राप्त हुई है। इसके बचपन की सभी पढ़ाई पटना में ही हुई है, जिसने मैट्रिक परीक्षा सीबीएसई से प्रथम श्रेणी तथा इंटरमीडिएट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रथम श्रेणी में पास किया था । इसकी खबर सुनते ही उनके परिजनों ने दूरभाष पर बधाई दिया वही शिक्षक अमित कुमार सिंह, संतोष सिंह, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा के साथ हैं। स्थानीय प्रखंड के सभी शिक्षक के बंधुओं ने भी बेटी की सफलता पर माता पिता के साथ ही सभी को बधाई दिया,आयुषी प्रज्ञा ने नीट परीक्षा 2022 में पूरे देश में 12648 वां स्थान प्राप्त किया है।

Related posts

नाली निर्माण के दौरान धर की दीवार गिरी,मिस्त्री की दब कर मौत,दो मजदूर धायल

ETV News 24

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, 134 आवेदकों के मामलों की सुनवाई कर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

ETV News 24

चुनावी सभा को लेकर SDM, एस जेड हसन ने उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय का किया निरक्षण

ETV News 24

Leave a Comment