ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ओलावृष्टि से उजियारपुर प्रखंड में गेहूं का फसल हुआ बर्बाद, किसानों में त्राहिमाम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र में बीते शाम से देर रात तक हुई लगतार हल्की बारिश व हवा ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों की कमर तोड़कर रख दिया है। इस बारिश व हवा के कारण प्रखंड क्षेत्र में लगे सैकड़ों एकड़ में गेहूं की फसल खेत में ही गिर गयी। जिसके कारण प्रखंड के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रखंड के रायपुर, लखनीपुर महेशपट्टी, बेलारी, गावपुर, लोहागीर, महिसारी, चांदचौर मध्य व चांदचौर करिहारा सहित सभी 28 पंचायतों में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। इस संबंध में बेलारी के किसान अशोक पुष्पम, लखनीपुर महेशपट्टी के किसान मोहम्मद परवेज आलम, गावपुर के किसान विद्यानंद सिंह व गौरी शंकर सिंह, चांदचौर करिहारा के मुखिया मनोरंजन गिरी, आदि का बताना है कि, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण गेहूं के फसल को भारी नुकसान हुआ है। इस बारिश और तेज हवा के कारण खेतों में खड़े गेहूं के पौधे खेतों में गिर गए हैं. बारिश के कारण खेतों में पानी जमा होने से गेहूं के दाने सड़ने के भी डर हैं। किसानों का यह भी कहना है कि, पिछले साल गेहूं के बेहतर दाम मिलने से किसानों ने अधिक रकबे में गेहूं की खेती की थी।उन्होंने यह भी कहा कि, गेहूं की फसल गिरने से, गेहूं के दाने काले पड़ जाते है, और उपज में कमी आती है। वहीं दूसरी ओर खेत गीला होने के कारण गेहूं की कटाई में देरी होगी, देरी होने से गेहूं के दाने खेत में गिर जाएंगे। किसानों ने यह भी बताया कि उनके आम के बाग में लगे मंजर भी काफी गीड़े हैं। इस वारिश और तेज हवा ने उनलोगों के सामने विकट समस्या पैदा कर दिया है। खेत में पड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई है। वहीं इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी उजियारपुर शिव शंकर प्रसाद का कहना है कि, प्रखंड क्षेत्र में 5544.1 हेक्टेयर में गेहूं के फसल की बुआई की गयी थी। जबकि किसानों के बीच 858.80 क्विंटल गेहूं के बीज का वितरण किया गया था। जिसमे से अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, वहीं पूरे प्रखंड में बारिश और तेज हवा के कारण करीब 348 हेक्टेयर में लगी गेहूं की फ़सल को क्षति हुई है। जिसका प्रतिशत 22% से 30% ही है, जबकि बिहार सरकार के मुताबिक यह क्षति 33% से अधिक होता है, तभी किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिया जा सकता है। हालांकि उन्होंने इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंप दिया है।

Related posts

विधानसभा के दक्षिणी मंडल में गांव चलो कार्यक्रम के तहत अजना पंचायत के फुलहारा गांव बूथ संख्या 204, 205 में किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम की गई

ETV News 24

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कल्याणपुर मो० एजाज व नेतृत्व एकता युवा मंडल सैदपुर के सचिव राजा कुमार ने किया

ETV News 24

पंचायत में स्वच्छता को लेकर डस्टबिन का वितरण

ETV News 24

Leave a Comment