ETV News 24
खगड़ियाबिहार

विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल जागरूकता जुलूस निकाला

मानसी खगड़िया बिहार

*साइकिल की सवारी बेहतर स्वास्थ एवं आर्थिक बचत करने में है सहायक सिद्ध – किरण देव यादव*

*फरकिया मिशन देश बचाओ आंदोलन का जागरूकता जूलूस सराहनीय व अनुकरणीय – डॉ कमल किशोर यादव*

*मानसी* फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल जागरूकता जुलूस निकाला गया। पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव के नेतृत्व में खुटिया चकहुसैनी मानसी पंचायत के विभिन्न वार्डों में साइकिल जुलूस निकालकर मानसी ब्लॉक चौक के मेन रोड पर सभा किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि साइकिल चलाने से बेहतर स्वास्थ, पेट्रोल की बचत, आर्थिक बचत, विभिन्न बीमारी एवं दुर्घटना व तनाव से बचाव होता है। उन्होंने मोटरसाइकिल बहिष्कार कर साइकिल की सवारी करने का मार्मिक अपील किया।
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने जिले के 16 नए नगर पंचायत अलौली मानसी चकहुसैनी खुटिया सन्हौली संसारपुर चंद्र नगर मथुरापुर कोठिया सहित सभी नगर पंचायत को स्वच्छ स्वस्थ सुंदर शिक्षित विकसित करने, सफाई करने, सफाई कर्मी को ड्रेस दस्ताना जूता टोपी मास्क कुदाल एवं लंबित मानदेय भुगतान करने तथा कचरा गाड़ी एवं कूड़ेदान सभी वार्डों में देने हेतु जागरूकता जुलूस के माध्यम से जिलाधिकारी एवं सरकार से मांग किया।
अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव ने फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के कार्यक्रम का सराहना करते हुए साइकिल सवारी की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
साइकिल जागरूकता जुलूस में दिलबर कुमार कुमार सुमन कुमार पप्पू कुमार मनीष कुमार सोनू कुमार साहिल कुमार निखिल कुमार अनुराग कुमार अभिनव कुमार नयन कुमार महेश कुमार आदि ने भाग लिया।

Related posts

आग लगी में आधा दर्जन मकान जले

ETV News 24

युवा राजद के महिषी प्रखंड अध्यक्ष बने डॉo इमरान खान

ETV News 24

संजय यादव को राजद प्रखंड मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष

ETV News 24

Leave a Comment