ETV News 24
खगड़ियाबिहार

देश एवं राज्य में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ध्वस्त करने की की जा रही है साजिश व कुत्सित प्रयास – किरण देव यादव

खगड़िया

मध्यप्रदेश एवं यूपी में पत्रकारों के साथ अभद्र- अमानवीय व्यवहार के खिलाफ पत्रकारों ने निकाला प्रतिरोध मार्च,

जिलाधिकारी के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन, की घोर निंदा

दोषी पर कार्रवाई करने का किया मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन खगड़िया के बैनर तले मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के कानपुर में केंद्र एवं राज्य सरकार एवं भाजपा विधायक के सह पर पत्रकारों के साथ अभद्र अमानवीय व्यवहार करने, नंगा करने, फर्जी मुकदमा करने , हाजत में बंद करने , प्रताड़ित करने, झूठा मुकदमा करने , पुलिसिया बर्बरता एवं तानाशाही के खिलाफ सदर हॉस्पिटल चौक से प्रतिवाद मार्च निकाल कर समहरनालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व एसोसिएशन के जिला संरक्षक किरण देव यादव एवं जिला अध्यक्ष सुमलेश कुमार ने किया।
प्रदर्शन में महासचिव प्रवीण प्रियांशु , कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा, खगरिया प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार आनंद राज गौतम कुमार विक्रम आदित्य, समन्वयक हीरालाल यादव , रवीश कुमार, राजा कुमार आदि ने भाग लिया।
जिला संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि आज सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ध्वस्त कर गोदी मीडिया , यसमेन पत्रकार बनाना चाहती है, खामियों को उजागर करने वाले पत्रकार को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल में बंद किया जा रहा है जो घोर निंदनीय है। श्री यादव ने दोषी विधायक एवं थाना अध्यक्ष को बर्खास्त करने, घटना की उच्च स्तरीय जांच करने, स्थानीय पत्रकारों पर हो रहे हमले झूठे मुकदमे पर रोक लगाने, प्रेस क्लब मीडिया को समर्पित करने की मांग पत्र सौंप कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से किया।
जिला अध्यक्ष सुमलेश कुमार ने कहा कि पत्रकारों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके खिलाफ सभी पत्रकारों को एक होने की जरूरत है।
पत्रकारों ने कहा कि जिले में प्रखर पत्रकार चंदन बादशाह धर्मेंद्र कुमार सुमलेश कुमार शमशेर सिंह सिकंदर आजाद रवि कुमार रवि जैसे कई पत्रकारों पर झूठा मुकदमा कर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसका घोर निंदा करते हुए केस समाप्त करने और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग किया गया।

Related posts

मुख्यमंत्री चुनाव छोड़ आम जनता की चिंता करें: पप्पू यादव

ETV News 24

तीन दिन पूर्व लापता सेवानिवृत्त डाक कर्मी का शव को बरामद

ETV News 24

सीओ ने मिटी भराई पर लगाई रोक

ETV News 24

Leave a Comment