ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार के लोक आस्था के महापर्व चैती छठ उदयमान सूर्य को अर्क देकर सम्पन्न हुआ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-बिहार के महापर्व छठ नहाय खाय से शुरुआत होती है जो चौथे दिन सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त होती है।
बिहार के समस्तीपुर जिले में चैती छठ का महापर्व का शुक्रवार को उदयमान सूर्य को अर्क देकर शुख शांति के कामनाओं के साथ सम्पन्न हुआ।
36 घंटे का निर्जला रह कर व्रत को किया जाता है ।

4 दिनों तक चलने वाले सूर्योपासना के त्यौहार का आज चौथा दिन व्रती उदयमान सूर्य को अर्क देकर 36 घंटे का निर्जला महापर्व को सम्पन्न की।
हिंदू पंचांग के अनुसार साल में दो बार छठ का पर्व मनाया जाता है पहला चैती मास में और दूसरा कार्तिक मास में।
आज उदयमान सूर्य को अर्क देकर 4 दिनों का महापर्व चैती छठ बड़े हर्षो उल्लास और आस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। 36 घंटे का निर्जला रह कर महापर्व चैती छठ उदयमान सूर्य को अर्क देकर सम्पन्न हुआ।

Related posts

घर से बाजार गए युवक की अपहरण

ETV News 24

अमरदीप नारायण प्रसाद को जॉर्नलिस्ट मीडिया कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनः बनाये गए लोगो ने दी बधाई

ETV News 24

मां दुर्गाशप्शती में 13 पाठ 700 मंत्र -सुनील कुमार

ETV News 24

Leave a Comment