ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

सीओ ने मिटी भराई पर लगाई रोक

संवादाता संझौली

संझौली अंचल क्षेत्र के कैथी गांव में आहार को भरकर कब्जा करने के उद्देश्य से की जा रही है मिट्टी भराई के कार्य को सीओ ने आकर रोका। जल जीवन हरियाली के तहत सभी आहार व पोखरे को अतिक्रमण मुक्त करके जीर्णोद्धार करने के लिए निर्देश जारी किया गया हैं। लेकिन, इस अतिक्रमण की सूचना डीडीसी को मिली, तो उन्होंने सीओ विनय कुमार पंडा व बीडीओ कुमुद रंजन को पुलिस बल के साथ गांव में जाकर मिटी भराई पर रोक लगाने का निर्देश दिया। सीओ ने कहा की जो मिटी भरी गई हैं, उसे हटाने का निर्देश दिया गया हैं।

Related posts

अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 21 जून को अतिक्रमण पुलिस बल के साथ खाली कराई जाएगी

ETV News 24

किसान आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों को दिया गया श्रद्धांजलि

ETV News 24

1 मार्च को विधानसभा घेराव में ताजपुर से सैकड़ों छात्र-युवा भाग लेंगे

ETV News 24

Leave a Comment